उत्तर प्रदेश में जारी है तबादला, 10 IPS अफसरों का ट्रांसफर, 7 जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल

आर पी पी न्यूज़ -उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कल देर रात लगातार चौथे दिन बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए. इनमें 7 जिलों के पुलिस कप्तान भी शामिल हैं. जिन जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं, वे हैं- बरेली, जौनपुर, गोंडा, महराजगंज, श्रावस्ती, मऊ व कासगंज. इससे पहले शनिवार को 6 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया था.

महारजगंज के आईपीएस रोहित सिंह सजवान को बरेली, गोंडा के आईपीएस राजकरन नय्यर को जौनपुर, बरेली के आईपीएस शैलेश कुमार पाण्डेय को गोंडा, लखनऊ के आईपीएस प्रदीप गुप्ता को महारजगंज, आईपीएस अरविन्द कुमार मौर्या को श्रावस्ती, श्रावस्ती के आईपीएस अनूप कुमार सिंह को मुरादाबाद, जौनपुर के आईपीएस अशोक कुमार को लखनऊ, कासगंज के आईपीएस घुले सुशील चंद्रभान को मऊ, मऊ के आईपीएस मनोज कुमार सोनकर को कासगंज और मुरादाबाद के आईपीएस कुंवर अनुपम सिंह को लखनऊ भेजा गया है.

इससे पहले योगी सरकार ने शनिवार देर रात बांदा और कौशांबी के डीएम को हटाकर इन पदों पर नए अधिकारियों की तैनाती कर दी. आईएएस राजेश पांडे का डीएम मऊ के पद पर तबादला निरस्त करते हुए उन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया. अमित कुमार सिंह को जिलाधिकारी कौशांबी बनाया गया है. वे विशेष सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के पद पर तैनात थे. मनीष वर्मा जिलाधिकारी कौशांबी से विशेष सचिव बेसिक शिक्षा बनाए गए हैं. आनंद कुमार सिंह विशेष सचिव बेसिक शिक्षा से जिलाधिकारी बांदा के पद पर तैनात किए गए हैं. अमित सिंह बंसल जिलाधिकारी बांदा से जिलाधिकारी मऊ बनाए गए हैं. शुक्रवार को मऊ के डीएम बनाए गए राजेश पांडे का तबादला निरस्त कर उन्हें वेटिंग में डाल दिया गया है. नेहा शर्मा विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग से एसीईओ नोएडा के पद पर तैनात की गई हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here