ईगल ग्रुप बड़हरा गंजन ने 180परिवारों को दी राहत सामग्री

0
670

आर.पी.पी. न्यूज़:

वरिष्ठ संवाददाता रिजवानुल्लाह खां की रिपोर्ट।

महराजगंज परतावल क्षेत्र के बड़हरा गंजन की चर्चित समाज सेवी संस्था ईगल ग्रुप ने कोरोना महामारी और लाक डाउन से परेशान 180ऐसे परिवारों में खाद्य सामग्री वितरित किया जिन की आय का ज़रिया बन्द होने से काफी कठिनाई और परेशानी में जीवन गुज़र रहा था संस्था के सदस्यों ने पूरे गांव में घूम कर ऐसे लोगों को चिन्हित करके 180परिवारों में दाल,तेल, चीनी, आटा ,चावल ,नमक मसाला,सोयाबीन,आलू प्याज़,आदि की पूरी किट उन के घरों तक पहुंचाया, खाद्य सामग्री के पैकेट पाकर समस्त परिवारों के चेहरे खिल उठे सब ने ग्रुप के सदस्यों के इस नेक कार्य की सराहना करते हुए उन्हें दुआएं दीं, पूरे गांव में इस कार्य की सराहना की जा रही है खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने और वितरित करने में ओस्ताद, फहद टाइगर,न्याज अहमद खान,हाजी नज़ीर अहमद ,मु,इमरान खान,इक़रार अहमद,इंसाफ अली,मोहसिन अली,साहेब अली का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here