आर पी पी न्यूज़-गाजीपुर,समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं सांसद मोहम्मद आजम खान की रिहाई की मांग को लेकर एक पखवारे से चल रहा हस्ताक्षर अभियान बुधवार को शहर स्थित पार्टी के कार्यालय समता भवन के नीचे चलाया गया। यह अभियान विजय दशमी पर्व तक चलेगा। 10000 हस्ताक्षर अब तक हो चुके हैं। विजयदशमी पर्व के बाद हस्ताक्षर फार्मेट को जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा जाएगा।जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की जुल्म, ज्यादती बेइंतहा बढ़ गई है। आजम खां जो पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे हैं। नौ बार विधायक, राज्यसभा सदस्य, लोकसभा सदस्य होने के साथ-साथ प्रदेश सरकार में कई-कई बार कैबिनेट मंत्री रहे ऐसे व्यक्तित्व पर किताब, बकरी और भैंस चोरी तक के मुकदमे सरकार के इशारे पर दर्ज किया गया है।
यह अपने आप में हास्यास्पद होने के साथ-साथ बहुत ही अन्यायपूर्ण है। उनके ऊपर अब तक लगभग 80 मुकदमे दर्ज कराए जा चुके हैं। उनको यह सजा केवल भाजपा सरकार के खिलाफ सच बोलने के लिए दी गई है। कहा कि भाजपा सरकार का रवैया पूर्णरूप से तानाशाही भरा है।
अपने विरोध में उठने वाली हर आवाज को दबाने के लिए भाजपा सरकार अलोकतांत्रिक कदम उठाने से बाज नहीं आ रही है। भाजपा को सत्ता का अहं हो गया है। कार्यक्रम के संयोजक पार्टी के वरिष्ठ नेता तौफीक खां ने भाजपा सरकार के जुल्म की चर्चा की। कार्यक्रम में पूर्व विधान परिषद सदस्य बच्चा यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि विजय यादव, जैकिशन साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष सुदर्शन यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन खां, सदानंद यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, आमिर अली, जावेद खां, मेराज खां, अबु फकर खां, जमाल खां, भोलू खां, शाहनवाज खां, रामवृक्ष यादव, मुन्नन , दिनेश यादव, चंद्रिका यादव, रानू मिश्रा, डॉ. समीर सिंह, सत्येंद्र यादव, अभिनव सिंह, आदित्य यादव, नन्हे खां, लड्डन खां, संजीत कुशवाहा, अफजल खां, आरिफ खां, सोनू खां, ग्यासुद्दीन आजाद, राकेश यादव, जगतमोहन बिंद, रामयश यादव, आत्मा यादव, रामप्रताप यादव, पप्पू यादव आदि उपस्थित थे।