आवास न मिलने से नाराज वन टांगिया के लोगों ने बी डी ओ को ज्ञापन सौंपा

आर पी पी न्यूज़ -पनियरा –महराजगंज पनियरा ब्लाक के ग्राम सभा जंगल बांकी टुकड़ा नं 14 के लोगों ने शुक्रवार को सरकारी आवास मुहैया कराने के लिए बी डी ओ पनियरा को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में लिखा है कि गांव की कुल परिवार की संख्या 543 है जिसमें से 2018-19 में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 292 आवास मिला है जिसे अभी भी 251 परिवार झोपड़ी व कच्चे दिवाल पर छप्पर डालकर जीवन बसर कर रहे हैं 2020 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत कुछ लोगों का नाम सूची में आया है लेकिन ब्लाक के कर्मचारी मकान देने में आना कानी कर रहे हैं ।
ग्रामीणों का कहना है कि बचे हुए लोगों को अविलम्ब मकान नहीं मुहैया कराया गया तो हम सभी वन टांगिया पनियरा ब्लाक पर धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगें जिसकी सारी जिम्मेदारी ब्लाक के सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी की होगी ।
ज्ञापन सौंपने वालों में सुबास चन्द निषाद, अनिल कुमार निषाद, शिमला, मंजू, राम किशुन, राजू, सोमई, तिलका देवी, मैना देवी, संगीता देवी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here