आर.पी.पी. न्यूज़
संवाददाता सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट।
पनियरा थानाक्षेत्र के पनियरा परसहवा मार्ग पर एक आम के पेड़ पर आम तोड़ते समय 11000 बोल्टेज के तार के चपेट में आने से युवक बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार पनियरा गांव निवासी छेदी का सबसे छोटा पुत्र कुर्बान खेत में रोपनी करने गया था। वापस आते समय रास्ते में एक आम के पेड़ पर चढ़कर आम तोड़ने जैसे ही चढ़ा की टहनी के ऊपर 11000 बोल्टेज की सप्लाई उसी पेड़ से होकर गुजरी थी युवक उसी तार की चपेट में आ गया।आप पास के लोग युवक को देख शोर मचाने लगे शोर की आवाज सुनकर किसी ने उक्त घटना की सूचना पनियरा पावर हॉउस पर जाकर दी। बिजली की सप्लाई जब तक कटती तब तक युवक की मृत्यु हो चुकी थी ।उक्त घटना की
सूचना किसी ने पनियरा पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक युवक अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा था। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।