आबकारी निरीक्षक का कच्ची के विरुद्ध छापा मारी 15 लीटर शराब बरामद।

0
113

आर. पी.पी. न्यूज़ :

महराजगंज, शायाम देउरवां थाना अंतर्गत बेलास पुर नर्सरी में आज आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची शराब बनाने के अवैध ठिकानों पर छापे मारी की जिस में15 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई तथा उसको बनाने में काम आने वाली 2 कुंतल लहन भी मिली जिस को मौका पर नष्ट किया गया,आबकारी निरीक्षक सदर जिला जीत सिंह ने बताया कि छापामारी में 15 लीटर कच्ची शराब,बरामद हुई एक महिला के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है,अवैध शराब बनाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी है,छापेमारी में इन्स्पेक्टर राकेश यादव,कांस्टेबल अशोक पाठ ,मान सिंह,जावेद अली,आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here