अवैध सांखू की चिरान को वन विभाग ने पकड़ा ,आरा मशीन सीज

0
417

आर.पी.पी. न्यूज़:
संवाददाता सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट।

महराजगंज जिले के बांकी रेंज पनियरा के ग्राम सभा कुआंचाप में स्थित आरा मशीन पर उच्चाधिकारियो के निर्देश पर वन क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार को सुबह छापेमारी की जहां आरा मशीन पर अवैध सांखू की लकड़ी चिरते समय तथा लकड़ी लादकर लाया गया पिकप को भी पकड़ा जिसे बांकी रेंज परिसर पनियरा लाया गया।तथा एक लकड़ी तस्कर के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए पिकप को सीज कर दिया गया है ।
रेंजर महेश चन्द्र ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उक्त आरा मशीन पर मंगलवार को सुबह छापेमारी की गई जहां आरा मशीन पर अवैध लकड़ी चिरान करते समय पकड़ी गई जहां 12 नग चिरान भी बरामद हुआ। वहीं आरा मशीन मालिक राममिलन सिंह निवासी सोनबरसा थाना पनियरा व लकड़ी तस्कर सतेन्द्र सिंह निवासी भवानीपुर थाना पनियरा के खिलाफ 26 फारेस्ट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरामशीन को सीज कर दिया गया और पिकप को रेंज परिसर लाकर उसे भी सीज कर दिया गया।

उक्त आरा मशीन पर छापेमारी में रेंजर महेश चन्द्र, फारेस्टर सत्यप्रकाश चौरसिया, फारेस्टर अजित पति त्रिपाठी, फारेस्टर सूर्यनाथ यादव, फारेस्ट गार्ड जितेन्द्र कुमार,दफ्तर बाबू अम्रेश मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here