नेवासपोखर गांव का निवासी है अविनाश
आर. पी.पी. न्यूज़:
सवांददाता सोहराब हुसैन की रिपोर्ट।
पनियरा क्षेत्र के ग्राम नेवासपोखर निवासी सामान्य कृषक लोकमन का पुत्र अविनाश कुमार ने आईआईटी प्रवेश परीक्षा मेंस में उत्तीर्ण कर पनियरा क्षेत्र का नाम रौशन किया है । इतना ही नहीं उसने पॉलिटेक्निक प्रेवेश परीक्षा में भी प्रदेश स्तर की मेरिट में 203 रैंक पर अपना स्थान स्थापित कर कीर्तिमान बनाया है ।
अविनाश ने इसी वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा स्थानीय पनियरा इण्टर कालेज मन्नान खां विद्यालय पनियरा से प्रथम श्रेणी में इण्टर की परीक्षा पास किया है । उसकी इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक आफाक आलम उर्फ सैफ खां व प्रधानाचार्य आफताब आलम खां ने संयुक्त रूप से अविनाश को प्रसस्त्री पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजेन्द्र सिंह , आरएन सिंह , अच्युता मिश्रा , औसाफ आलम खां सोनू , जयनाथ प्रजापति , मो सैफ , इम्तियाज , अब्दुल्ला , देवीदीन प्रजापति , शिवनरायन वर्मा , वीपी सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।