मुंबई। रिपब्लिक टीवी (RepublicTV) के संपादक अर्णब गोस्वामी (Arnab Goswami) से 12.30 घंटे तक थाने में पुलिस ने कौर सी पूछताछ की होगी , यह समझ से परे है।
फर्जीवाडे में बडे बडो के कान कुतरने वाली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पर ऐसी कौन सी भयावह विवादित टिप्पणी कर दी थी अर्नब ने कि पुलिस ने उनसे इतनी लंबी पूछताछ की ।
रविवार को नोटिस जारी कर अर्णब को सोमवार सुबह 9 बजे थाने बुलाया गया था। करीब 9.30 बजे अर्णब गोस्वामी एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाने पहुंचे थे। जहां से वो रात 10 बजे बाहर निकले ।
सोनिया के धतकरमो की लंबी सूची
अपन का मानना है कि सोनिया के जितने धतकरम भाजपा सांसद ने गिनाये हैं सुबूत सहित उसको देखा जाय तो अर्नब की टिप्पणी कुछ भी नहीं है। नेशन टुडे ने सोमवार को स्वामी का ज्ञान गंगा को दिए एक घंटे से ज्यादा के साक्षात्कार का वीडियो अर्नब के समाचार के साथ शेयर किया था। उसको देखिए तो सोनिया का जन्म, उसका वेट्रेस होना, फिलिस्तीनी आतंकवादियों को दशकों तक वित्तीय मदद, बोफ़ोर्स तोप सौदे की दलाली की रकम बहनोई के पास कैसे पहुंची, सोवियत संघ की कुख्यात जासूसी एजेन्सी केजीबी की एजेन्ट, फर्जी डिग्री और सबसे ऊपर नेशनल हेराल्ड घोटाला आदि के बारे मे स्वामी को सुन कर एक सच्चे भारतीय को शर्म का अहसास हुआ होगा कि नेहरू-गांधी परिवार के नाम पर परोक्ष शासन करने वाली विदेशी महिला ने देश का किस कदर बेडा गर्क किया होगा।
थाने से बाहर निकलते वक्त अर्नब कहीँ से भी परेशान नहीं नजर आए। देशभर के अलग-अलग राज्यों में अर्नब गोस्वामी के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं । महाराष्ट्र के नागपुर में ऊर्जा मंत्री नितिन राउत (Nitin Raut) ने अर्णब के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, इस मामले को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुंबई ट्रांसफर किया गया है। अर्णब से इतनी लंबी पूछताछ पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने सवाल उठाए है। वहीं दूसरी तरफ अर्णब की कार पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो युवकों को जमानत मिल गई है। जबकि दोनो आरोपी रंगे हाथ पकडे गये थे।
सोमवार को मुंबई की एक कोर्ट ने गोस्वामी की कार पर हमला करने के आरोपियों को जमानत दे दी। युवकों पर आरोप है कि उन्होंने गुरुवार को गोस्वामी पर हमला किया था। गुरुवार रात जब गोस्वामी लोवर परेल इलाके में स्थित बॉम्बे डाइंग कॉम्पलेक्स के स्टूडियो से घर लौट रहे थे, तब गनपतराव कदम मार्ग पर उनकी कार पर हमला किया गया था। घटना के वक्त अर्णब के साथ उनकी पत्नी भी मौजूद थी।
दादर की भोईवाड़ा कोर्ट के जज एसवी पिंपले ने दोनों आरोपियों को जमानत दे दी। आरोपियों के वकील सुनील पांडे ने कहा कि राजनीतिक वजह से यह एफआईआर की गई है। मीडिया एक्ट लगाए जाने पर सुनील पांडे ने कहा कि ये उस वक्त लागू हो सकता है जब पत्रकार ऑन ड्यूटी हो। लेकिन घटना के वक्त अर्णब घर लौट रहे थे।