अब दाढ़ी कटवाकर फंसे दरोगा जी पहले अधिकारियों ने नाप दिया, अब उलेमा बिगड़ गए

आर पी पी न्यूज़- अब दरोगा ने दाढ़ी कटवा दी तो फिर हुआ बवाल देवबंद के उलेमा बोले दाढ़ी कटवाकर कर दिया बड़ा जुर्म।
देवबंदी उलेमा मौलाना लुत्फुर रहमान ने बागपत के दरोगा इंतशार अली को दाढ़ी कटवाने पर नसीहत देते हुए कहा कि दाढ़ी ना रखना शरीयत के हिसाब से जुर्म है और दाढ़ी रख कर कटवा देना यह उससे भी बड़ा जुर्म है अगर कहीं पर बात शरीयत और सुन्नत की आती है तो ऐसे मौके पर दाढ़ी नहीं बल्कि नौकरी ही छोड़ देनी चाहिए शरीयत के हिसाब से उन्होंने बहुत बड़ा जुर्म किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here