अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में श्यामदेउरवा थाने के अतिसंवेदनशील गांवों में किया गया फ्लैग मार्च।

0
215

आर.पी.पी. न्यूज़ वरिष्ठ सवांददाता रिजवानुल्लाह खान की रिपोर्ट।

परतावल महराजगंज,श्यामदेउरवां थाना अपर पुलिस परतावल महराजगंज,श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के अति संवेदनशील ग्रामसभा बड़हरा गंजन में मोहर्रम त्योहार को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के नेतृत्व में आज जुमा को गांव में फ्लैग मार्च किया गया और लोगों को यह त्योहार अमन शांति के माहौल में सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार मनाने की अपील की गई ,अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना उन की प्राथमिकता है नियम और कानून तोड़ने वाले बख्शे नही जाएंगे,फ्लैग मार्च में पुलिस व पी ए सी के जवान शामिल रहे ।स्थानी थानाध्यक्ष विजय राज सिंह कांस्टेबल अनूप यादव,सी पी यादव, भी उपस्तित रहे। के अति संवेदनशील ग्रामसभा बड़हरा गंजन में मोहर्रम त्योहार को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार के नेतृत्व में आज जुमा को गांव में फ्लैग मार्च किया गया और लोगों को यह त्योहार अमन शांति के माहौल में सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार मनाने की अपील की गई ,अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना उन की प्राथमिकता है नियम और कानून तोड़ने वाले बख्शे नही जाएंगे,फ्लैग मार्च में पुलिस व पी ए सी के जवान शामिल रहे ।स्थानी थानाध्यक्ष विजय राज सिंह कांस्टेबल अनूप यादव,सी पी यादव, भी उपस्तित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here