आर. पी.पी. न्यूज़: संवाददाता असलम अंसारी की रिपोर्ट।
जनपद महाराजगंज के घुघली विकासखंड के अंतर्गत ग्रामसभा पकडी बिशनपुर के निवासी श्री मनीष कुमार द्विवेदी अपर जिला जज पटना में तैनात है कुछ दिनों से उनकी दादी श्रीमती सावित्री देवी जी बीमार चल रही थी आज सुबह उनका निधन हो गया श्रीमती सावित्री देवी जी का उम्र लगभग 80 वर्ष हो चुका था उनके स्वभाव को देखते हुए लोग पूरी तरह शोक में डूब गए घुघली बैकुंठी धाम पर उनका दाह संस्कार हुआ मुखाग उनके प्रथम पुत्र श्री अनिरुद्ध प्रसाद द्विवेदी ने दिया ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दें इस अवसर पर घुघली घाट पर काफी लोग उनकी अंतिम विदाई में लोग शामिल हुए, इस अवसर पर श्री मनीष कुमार द्विवेदी अपर जिला जज पटना श्री चंद्रशेखर त्रिपाठी समीक्षा अधिकारी उत्तर प्रदेश सचिवालय वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल द्विवेदी दिलीप द्विवेदी संदीप द्विवेदी मारकंडे द्विवेदी ग्राम प्रधान श्री जनार्दन ओझा गजेन्द्र ओझा चंद्रसेन ओझा प्रिंस ओझा वीरेंद्र सिंह राजेश्वर तिवारी विनय शंकर पांडे गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे